Ishan Kishan के बर्थडे पर Rohit Sharma ने मजाकिया अंदाज में पूछा, क्या चाहिए भाई तेरे को? सब तो है
पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा कि ईशान काफी प्रतिभाशाली है। हमने उसके संक्षिप्त कैरियर में यह देखा है। उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाये हैं। उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है।
टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट की तैयारी कर रही है। आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू होने वाला है। शुरुआती टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीतकर मेहमान टीम पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इस बीच, भारत के युवा स्टार ईशान किशन ने 18 जुलाई (मंगलवार) को अपना 25वां जन्मदिन मनाया, लेकिन टेस्ट मैच से दो दिन पहले उन्हें अभ्यास के लिए नेट्स पर जाना पड़ा। सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा खेल से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: क्या खत्म हुआ Shikhar Dhawan का करियर, Asian Games के लिए Team India के ऐलान के बाद मिले संकेत
रोहित का मजाक
प्रेस के दौरान, रोहित से पूछा गया कि वह अपने जन्मदिन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में युवा खिलाड़ी और अपने मुंबई इंडियंस टीम के साथी को क्या उपहार देना चाहते हैं। सवाल का जवाब देते हुए, भारत के कप्तान ने इशान किशन से मजाकिया अंदाज में पूछा कि भाई तेरे को गिफ्ट में क्या चाहिए, तेरे पास को सबकुछ है। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने बर्थडे बॉय से आगामी दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाकर टीम को उपहार देने के लिए कहा। रोहित ने कहा, "क्या चाहिए भाई तेरे को? सब तो है। जन्मदिन का तोहफा हम लोग को दे भाई 100 रन बनाकर के।" रोहित के इतना कहते ही इशाम किशन ज़ोर से हँसने लगे।
इसे भी पढ़ें: M.S Dhoni Birthday: क्रिकेटर नहीं फौजी बनना चाहते थे कैप्टन कूल, लंबे संघर्ष के बाद बने थे टीम इंडिया का हिस्सा
ईशान को मौके देने होंगे
इस बीच, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 100वीं बार होगा जब दोनों टीमें इस प्रारूप में आमने-सामने होंगी। उसी के बारे में बोलते हुए, रोहित शर्मा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। वह इस बात से भी खुश थे कि युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी उठा रहे हैं, जबकि टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा ,‘‘ईशान काफी प्रतिभाशाली है। हमने उसके संक्षिप्त कैरियर में यह देखा है। उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाये हैं। उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है।’’
अन्य न्यूज़