न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे के लिये जयपुर पहुंची

India Versus New Zealand
प्रतिरूप फोटो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को यहां खेला जायेगा। राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी। कल से टीम अभ्यास करेगी।’’

जयपुर| आस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंच गई। बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को पृथकवास में नहीं रहना होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को यहां खेला जायेगा। राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी। कल से टीम अभ्यास करेगी।’’

इसे भी पढ़ें: भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, बोल्ट दौरे से हटे

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ पहली बार टी20 विश्व कप के तुरंत बाद दूसरी श्रृंखला खेल रहे हैं।

यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसका सामना करना होगा।’’ टेस्ट टीम के नौ सदस्य यहां पिछले सप्ताह ही पहुंच गए जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई ने द्रविड़ को 2023 वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़