भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, बोल्ट दौरे से हटे
श्रृंखला के पहले टेस्ट (कानपुर, 25-29 नवंबर) और दूसरे टेस्ट (मुंबई, 3-7 दिसंबर) में स्थितियां स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है।
वेलिंगटन| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) की थकान को देखते हुए भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे।
न्यूजीलैंड ने 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाले इस दौरे के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर शामिल किये हैं। बोल्ट और तेज गेंदबाजी आलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि वे लंबे समय से बायो बबल में रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: रोहित और राहुल के अर्धशतक, अफगानिस्तान को हराकर भारत ने अंकों का खाता खोला
न्यूजीलैंड ने दौरे के लिये पांच स्पिनर टीम में रखे हैं जिनमें अयाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर की अनुभवी तिकड़ी के अलावा युवा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स भी शामिल हैं।
श्रृंखला के पहले टेस्ट (कानपुर, 25-29 नवंबर) और दूसरे टेस्ट (मुंबई, 3-7 दिसंबर) में स्थितियां स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर।
इसे भी पढ़ें: अश्विन की वापसी सकारात्मक पक्ष: कोहली
अन्य न्यूज़