पाक के पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस बोले, मैदान पर रिजवान ने जो नमाज पढ़ी थी वो मेरे लिए स्पेशल थी
अनुराग गुप्ता । Oct 26 2021 6:15PM
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मैदान पर दुआ की थी जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस उनके समर्थन में खड़े हो गए।
दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में अबतक खेले गए 6 मुकाबलों में भारत ने 5 और पाकिस्तान ने एक में जीत दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ यह बदलाव करने से बन सकती है बात, अभी प्रभावी नहीं दिख रहे भारतीय गेंदबाज: आकाश चोपड़ा
इस मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मैदान पर दुआ की थी जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस उनके समर्थन में खड़े हो गए। एक पाकिस्तानी चैनल के डिबेट शो में वकार युनूस ने कहा कि हिन्दुओं के बीच में खड़े होकर रिजवान ने मैदान पर जो नमाज पढ़ी वो मेरे लिए सबसे ज्यादा स्पेशल थी। इस टीवी शो में वकार युनूस के साथ राबलपिंडी एक्सप्रेस शोएब मलिक भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया, मुजीब ने 5 और राशिद ने चटकाए 4 विकेट
वहीं, शोएब मलिक ने मोहम्मद रिजवान का नमाज पढ़ते हुए वीडियो साझा करते हुए लिखा कि अल्लाह उस सर को किसी और के आगे झुकने नहीं देता जो उसके सामने झुकता है। सुभान अल्लाह
Allah us sar ko kisi aur k aagay jhuknay nahi deta jo us k saamnay jhukta hai.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
Subhan Allah. pic.twitter.com/pmeE9FwYQG
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़