टी20 विश्व कप: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया, मुजीब ने 5 और राशिद ने चटकाए 4 विकेट
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने सबसे किफायदी गेंदबाजी की। मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। जबकि राशिद खान ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि नवीन उल-हक एक मात्र तेज गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट मिला।
शारजाह। टी20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप-दो में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने महज 60 रनों में ही विपक्षी टीम को ऑलआउट कर 130 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 191 रनों का लक्ष्य दिया और फिर मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी ने स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का सिलसिला शुरू किया।
इसे भी पढ़ें: पाक की जीत पर देश में फूटे पटाखे तो भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- फिर दिवाली पर जलाने में बुराई क्या?
फिरकी का चला जादू
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने सबसे किफायदी गेंदबाजी की। मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। जबकि राशिद खान ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि नवीन उल-हक एक मात्र तेज गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट मिला।
ओपनर्स ने की अच्छी शुरुआत
सलामी बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद ने अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि मोहम्मद शहजाद 15 गेंदों पर 22 रन ही बना पाए। एक तरफ जजई छोर संभाले हुए थे लेकिन वो भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 30 गेंद में 44 रन की धुंआधार पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट गए।
इसे भी पढ़ें: भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड से बदला चुकता करने उतरेगा पाकिस्तान
सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद अनुभवी जादरान और गुरबाज ने बखूबी जिम्मा संभाला। गुराबाज ने 37 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। वहीं जादरान ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शरीफ की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया। कप्तान मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
What a spell from Mujeeb 💥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2021
He has his fifth 🖐️
Scotland lose their seventh as Watt departs.#T20WorldCup | #AFGvSCO | https://t.co/qgmElzPLDG pic.twitter.com/qhz2oc3tJo
अन्य न्यूज़