SKY और केएल राहुल का... चैंपियंस ट्रॉफी पर मचे बवाल के बीच ये क्या बोल गए मोहम्मद रिजवान ?

Mohammad Rizwan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 13 2024 4:47PM

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। इस मामले में पाकिस्तान में हल्ला मचा हुआ है, वहीं पीसीबी भी अड़ा हुआ है कि इस बार सारे मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 025 के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं इसका आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। लेकिन अभी तक इस आईसीसी टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। इस मामले में पाकिस्तान में हल्ला मचा हुआ है, वहीं पीसीबी भी अड़ा हुआ है कि इस बार सारे मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। 

वहीं इस मुद्दे पर साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक पाकिस्तान फैन ने पूछा कि वह पाकिस्तान क्यों नहीं आते खेलने के लिए तो इस पर सूर्या ने जवाब दिया था कि ये हमारे हाथ में नहीं है। वहीं जब पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान से भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी इसे पीसीबी पर छोड़ दिया। 

मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है, जहां उसने तीन मैचों की वनेड सीरीज 2-1 से जीती और अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले गाबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो रिजवान से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा कि, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव का स्वागत है। जो भी खिलाड़ी आएंगे, हम उनका स्वागत करेंगे। ये फैसला नहीं है ये पीसीबी का फैसला है। जो भी फैसला लिया जाएगा मुझे उम्मीद है कि बातचीत करके सही फैसला लिया जाएगा। रिजवान ने आगे कहा कि, लेकिन हमें उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान आएंगे और हम उनका स्वागत करेंगे।

फिलहाल, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पीसीबी ने धमकी दे दी है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहीं और होता है तो ऐसे में वह इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा, या फिर किसी और देश में इसका जवाब तो आने वाले कुछ दिनों में ही मिल जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़