बीसीसीआई एजीएम में मदन लाल की अगुआई वाली सीएसी के कार्यकाल के बढ़ने की उम्मीद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 24 2020 12:20PM
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के कार्यकाल को गुरूवार को अहमदाबाद में होने वाली बोर्ड की 89वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में बढ़ाये जाने की संभावना है।
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के कार्यकाल को गुरूवार को अहमदाबाद में होने वाली बोर्ड की 89वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में बढ़ाये जाने की संभावना है। समिति को इंग्लैंड श्रृंखला से पहले तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा-भारतीयों के साथ सहानुभूति लेकिन तनाव में देखना सुखद
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार पूर्व विश्व कप विजेता मदन लाल की अध्यक्षता वाली सीएसी अपना काम पहले की तरह ही करेगी। सीएसी के अन्य सदस्य आरपी सिंह और सुलक्षणा नायक हैं। एजीएम में इन तीनों के कार्यकाल को बढ़ाये जाने को मंजूरी दिये जाने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़