Virat Kohli Birthday: मैदान में 'विराट' स्कोर बनाने वाले कोहली मना रहे 36वां बर्थडे, जानिए क्यों कहा जाता है क्रिकेट का किंग

Virat Kohli Birthday
Instagram

आज यानी की 05 नवंबर को भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। मौजूदा समय में किंग कोहली भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अहम और शानदार पारियां खेली हैं।

आज यानी की 05 नवंबर को भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। मौजूदा समय में किंग कोहली भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अहम और शानदार पारियां खेली हैं। बता दें कि साल 2024 में कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब किंग कोहली टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। जब कोहली अपने पूरे रंग में होते हैं, तो बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके सामने पानी मांगता नजर आता है। वहीं किंग कोहली की दीवानगी से हर कोई भली-भांति वाकिफ हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म

दिल्ली में 05 नवंबर को विराट कोहली का जन्म हुआ था। दिल्ली के उत्तम नगर में कोहली पले-बढ़े और उन्होंने इसी शहर से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सिर्फ 9 साल की उम्र में किया था। उन्होंने पहली बार 9 साल की उम्र में बल्ला थामा था। विराट कोहली ने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा है।

घरेलू क्रिकेट में रखा कदम

बता दें कि साल 2002 में विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में कदम रखा। दिल्ली की अंडर-15 टीम की ओर से विराट ने अपना पहला मैच खेला और उन्होंने 2003 में टीम की कमान भी सौंप दी गई। जिसके बाद अंडर-15 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले कोहली की सिलेक्शन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ।

पिता के निधन के बाद पलटा करियर

साल 2006 में विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। पिता की मृत्यु के बाद भी विराट अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मैच में उतरे और इस दौरान न वह सिर्फ ग्राउंड पर उतरे बल्कि 90 रनों की शानदार पारी खेली। कहा जाता है कि यही से किंग कोहली के असली करियर की शुरूआत हुई थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

अंडर-19 चैंपियन

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में साल 2008 में भारतीय टीम को अंडर-19 चैंपियन बनाया औऱ खूब सारी सुर्खियां बटोरी। अंडर-19 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली की IPL में एंट्री हुई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली पर बड़ा दांव खेला।

इंटरनेशनल करियर

साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर विराट कोहली ने पहली बार कदम रखा। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली खास कमाल नहीं दिखा सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद किंग कोहली ने भारतीय टीम के लिए कई शानदार पारियां खेलीं। जिसके चलते उनको वर्ल्ड कप 2011 की टीम में जगह मिली। इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 35 रन की पारी खेली।

अब तक विराट भारत के लिए 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिनमें से खेली गई 187 पारियों में कोहली के बल्ले से 49.29 की औसत से 8676 रन निकले हैं। कोहली के नाम पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़