IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में KL Rahul किस क्रम में करेंगे बल्लेबाजी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद दिया चौंकाने वाला जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से उनके बैटिंग ऑर्डर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। बैटिंग ऑर्डर पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि, मुझे बताया गया है लेकिन मुझसे ये भी कहा गया है कि आज आपके साथ शेयर ना किया जाए। आपको या तो पहले दिन का इंतजार करना होगा या फिर हो सता है जब कल रोहित शर्मा यहां आएं।
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं थे जिसके बाद उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। लेकिन अब रोहित शर्मा के वापस टीम में आने के बाद खुद केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर जवाब दिया है।
एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं उससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से उनके बैटिंग ऑर्डर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। बैटिंग ऑर्डर पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि, मुझे बताया गया है लेकिन मुझसे ये भी कहा गया है कि आज आपके साथ शेयर ना किया जाए। आपको या तो पहले दिन का इंतजार करना होगा या फिर हो सता है जब कल रोहित शर्मा यहां आएं।
बता दें कि, एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। मैच की तैयारी के लिए टी इंडिया ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला और उसे जीता भी। इसमें यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग पर दिखाए दिए थे। वहीं रोहित शर्मा नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरे। हालांकि, रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।
💬 💬 "I have batted a lot in the top order, so I know how I need to get my runs & processes to follow."#TeamIndia batter KL Rahul talks about adapting to the challenges of opening the batting. 👌#AUSvIND | @klrahul pic.twitter.com/nnH07U1nSe
— BCCI (@BCCI) December 4, 2024
अन्य न्यूज़