जय शाह हो सकते हैं सौरव गांगुली के उत्तराधिकारी, संभालेंगे BCCI अध्यक्ष पद की कुर्सी

jay and saurav
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 10 2022 5:20PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष जय शाह हो सकते है। हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए बैठकों का आयोजन हुआ है, जिसमें जय शाह का नाम सबसे ऊपर है। वहीं वर्तमान उपाध्यक्ष और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला का नाम सचिव बनने की रेस में सबसे ऊपर है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर वर्तमान सचिव जय शाह की नई पारी की शुरुआत हो सकती है। माना जा रहा है कि मुंबई में 18 अक्टूबर को होने वाले बीसीसीआई चुनाव में जय शाह को अध्यक्ष चुना जाएगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई विश्व में सबसे ज्यादा पैसा वाला क्रिकेट बोर्ड है। भारत में जितनी भी क्रिकेट की गतिविधियां होते हैं, वह बीसीसीआई के द्वारा ही कराई जाती है। 

जय शाह के अलावा राजीव शुक्ला का भी सचिव बनना तय माना जा रहा है। बीसीसीआई के वर्तमान उपाध्यक्ष और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला क्रिकेट प्रशासन से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं। ऐसे में सचिव बनने की रेस में उनका नाम सबसे ऊपर है। 

बीसीसीआई अध्यक्ष पद का इस दिन होगा चुनाव

जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के विभिन्न पदों के चुनावों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 और 12 अक्टूबर को होगी। आवेदनों की जांच 13 अक्टूबर को होगी। सभी उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते है। नाम वापस होने के बाद चुनाव के लिए फाइनल सूची 15 अक्टूबर को जारी होगी। इसके बाद फाइनल रिजल्ट की घोषणा भी 18 अक्टूबर को ही की जाएगी। माना जा रहा है कि ये चुनाव सर्वसम्मति से होने है। ऐसे में नामांकन करने वालों की जीत भी पक्की है। माना जा रहा है कि भाजपा सौरव गांगुली से काफी नाराज है, इसलिए नए चुनावों के बाद उन्हें किसी पद को नहीं दिया जाएगा। 

इन्हें भी मिल सकती है जिम्मेदारी

इन चुनावों के बाद कर्नाटक से आने वाले 1983 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रोजर बिन्नी का नाम अध्यक्ष बनने में सबसे ऊपर है। स्टुअर्ट बिन्नी के पिता है जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। खबरों के अनुसार रोजर बिन्नी का नाम बीसीसीआई ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स में भी दिखा है। बिन्नी के अलावा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली, ओडिशा क्रिकेट संघ से आने वाले संजय बेहरा, हरियाणा क्रिकेट संघ से आने वाले अनिरुद्ध चौधरी और असम क्रिकेट संघ के किसी व्यक्ति को भी पड़ दिया जा सकता है।

सौरव गांगुली बनाए जा सकते है आईसीसी के अध्यक्ष

बीसीसीआई अध्यक्ष के पद के तौर पर जिम्मेदारी निभाने के बाद माना जा रहा है कि सौरव गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बनाए जा सकते है। जानकारी के मुताबिक आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष ग्रेगर बार्कले का कार्यकाल नवंबर में खत्म होगा। हालांकि वो दूसरी बार भी चुनाव लड़ने के लिए ग्रेगर बार्कले उपलब्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़