Champions Trophy 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी,रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Rohit Sharma and jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 6 2025 4:15PM

चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है। अगर बुमराह पूरी तरह फिट रहते हैं, तो उन्हें रोहित का डिप्टी बनाया जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में अगले महीने से शुरू हो रही है। हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलती हुई नजर आई थी। जिसमें जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था। बुमराह ने सीरीज के 5 मैचों में से 2 की कप्तानी निभाई थी। वहीं अब एक रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है। अगर बुमराह पूरी तरह फिट रहते हैं, तो उन्हें रोहित का डिप्टी बनाया जाएगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई थी। दरअसल, मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बुमराह को असहजता महसूस हुई थी, जिसके बाद वह स्कैन के लिए गए थे। 

स्कैन के बाद बुमराह सिर्फ बल्लेबाज के लिए मैदान पर आए थे। वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने बॉलिंग नहीं की थी। भारतीय गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़