नया साल शुरू होते ही जसप्रीत बुमराह के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय गेंदबाज

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 1 2025 3:25PM

जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। दरअसल, वह गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम है और अब सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के 904 रेटिंग अंकों को पीछे छोड़ दिया। उनके नाम अब 907 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।

बुधवार 1 जनवरी 2025 को आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इस टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। दरअसल, वह गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम है और अब सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के 904 रेटिंग अंकों को पीछे छोड़ दिया। उनके नाम अब 907 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। बुमराह सर्वकालिक सूची में 907 अंकों के साथ इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुक के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी इस रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने चौथे टेस्ट में 6 विकेट लेकर 15 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए और गेंदबाजों की रैकिंग में तीसरे स्थान पर काबज हैं। कमिंस ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन जीत के दौरान 90 अमह रनों की पारी के दम पर टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरा स्थान भी हासिल कर लिया है। 

MCG में खेलते हुए बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले कपिल देव ने मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की, जिससे वह रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़