CSK का साथ छूटा तो Mumbai Indians का हिस्सा बने दीपक चाहर, नीलामी के बाद खुद दी प्रतिक्रिया

Deepak Chahar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 25 2024 6:57PM

दीपक चाहर ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी से दूसरी शानदार फ्रेंचाइजी में जाना अपने आप में शानदार है। गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई में दीपक शुरुआती ओवरों में शानदार गेदंबाजी के लिए जाने जाते हैं।

 दीपक चाहर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं। टीम में हुए इस बदलाव को लेकर गेंदबाजी ऑलराउंडर ने खुशी जताई है। नीलामी के बाद जियो सिनेमा के साथ बातचीत में दीपक चाहर ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी से दूसरी शानदार फ्रेंचाइजी में जाना अपने आप में शानदार है। गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई में दीपक शुरुआती ओवरों में शानदार गेदंबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

दीपक चाहर ने कहा कि मुझए लगता है कि मुंबई का मैदान मेरी स्विंग गेंदबाजी के लिए अनुकूल होगा। साथ ही वहां पर सीम मूवमेंट रहता है तो ये भी मेरी गेंदबाजी की स्टाइल को सूट करेगा। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी के साथ जाना अच्छा अनुभव रहेगा। अनुभवी स्विंग गेदंबाज ने कहा कि नई टीम में मुझे जो भी रोल दिया जाएगा मैं उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं उनके लिए ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।

चाहर ने आगे कहा कि हालांकि चेन्नई में उन्हें बल्ले से ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन टीम इंडिया के साथ मैंने अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में मुंबई के साथ भी मौका मिलने पर भी अपने बल्ले का जौहर दिखाना पसंद करूंगा। 

बता दें कि, दीपक लंबे समय तक चेन्नई का हिस्सा रहे हैं। जहां वह गेंदबाजी यूनिट के अहम हिस्सा रहे। एक समय में दीपक के चचेरी भाई राहुल भी मुंबई का हिस्सा थे और दीपक खुद चेन्नई से खेलते थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़