IPL फाउंडर ललित मोदी ने किए बड़े खुलासे, CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर फिर लगाए फिक्सिंग के आरोप

Lalit Modi on N Srinivasan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 27 2024 4:29PM

ललित मोदी एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन पर फिक्सिंग के संगीन आरोप लगाए हैं। श्रीनिवासन बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं और उनके ललित मोदी के साथ मतभेद जग जाहिर हैं।

आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन पर फिक्सिंग के संगीन आरोप लगाए हैं। श्रीनिवासन बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं और उनके ललित मोदी के साथ मतभेद जग जाहिर हैं। अब एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए ललित मोदी ने सीएसके के मालिक पर अंपायर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं। 

इस वायरल पॉडकास्ट पर ललित मोदी ने बताया कि एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में अंपायरों की अदला-बदली किया करते थे। उन्होंने कहा कि, उन्होंने अंपायरों को बदलने का काम भई किया वो चेन्नई के मैचों में सीएसके के अंपायरों को काम दिया करते थे। ये मुझे अच्छा नहीं लगता था क्योंकि वो खुलेआम फिक्सिंग कर रहे थे। मैंने जब उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो वो मेरे खिलाफ चले गए। 

ललित मोदी ने एंड्रयू फ्लिंटॉप पर हुई विवाद पर भी बड़ा बयान दिया है। दरअसल, चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन पर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने आईपीएल 2009 के ऑक्शन में एंड्रयू फ्लिंटॉप को खरीदने के लिए नीलामी को फिक्स कर दिया था। ललित ने फिर से उस विषय को उछालते हुए बताया कि श्रीनिवासन की जिद थी कि वो फ्लिंटॉप को खरीदना चाहते थे और हर एक फ्रेंचाइजी को उनके द्वारा की गई फिक्सिंग के बारे में जानकारी थी। 

ललित मोदी ने आगे कहा कि हां हमने ऑक्शन में फिक्सिंग की थी। हर एक फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी थी। हमने सबसे पहले कहा था कि फ्लिंटॉफ पर बोली ना लगाएं क्योंकि श्रीनिवासन उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे वो राह में कांटा बनना चाह रहे थे क्योंकि उनका मानना था कि आईपीएल का प्रयोग सफल नहीं होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़