महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, कागजी मतपत्रों की वापसी की मांग

rahul kharge
ANI
अंकित सिंह । Nov 27 2024 6:28PM

उम्मीद है कि कांग्रेस नेता अभियान के हिस्से के रूप में रैलियों और कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे, जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं के विश्वास के महत्व पर जोर दिया जाएगा।

महाराष्ट्र कांग्रेस चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल के विरोध में राज्य भर में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है। पार्टी पारंपरिक पेपर बैलेट प्रणाली की वापसी की वकालत कर रही है। पार्टी नेताओं ने ईवीएम की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के बारे में चिंता जताई है, सुझाव दिया है कि कागजी मतपत्रों पर लौटने से चुनावी प्रक्रिया में विश्वास बहाल होगा। अभियान का लक्ष्य इस मांग के लिए व्यापक जन समर्थन जुटाना है।

इसे भी पढ़ें: खड़गे के बयान पर BJP का पलटवार, संबित पात्रा बोले- EVM हटाओ या न हटाओ, जनता ने कांग्रेस को साइड कर दिया

उम्मीद है कि कांग्रेस नेता अभियान के हिस्से के रूप में रैलियों और कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे, जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं के विश्वास के महत्व पर जोर दिया जाएगा। अभियान की समय-सीमा और रणनीति पर अधिक जानकारी आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कमजोर तबकों का वोट जाया हो रहा है और ऐसे में मतपत्रों के जरिए मतदान होना चाहिए तथा इस मांग को लेकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह एक मुहिम शुरू करनी है। उन्होंने कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से आयोजित ‘संविधान रक्षक अभियान’ कार्यक्रम में यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति जनगणना कराने से डरते हैं क्योंकि इन्हें लगता है कि ऐसा करने से सभी वर्ग अपनी हिस्सेदारी मांगने लगेंगे। 

इसे भी पढ़ें: NADA के प्रतिबंध लगाने पर बोले बजरंग पूनिया, कहा- 'अगर बीजेपी में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि एससी, एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग अपनी पूरी शक्ति लगाकर वोट दे रहे हैं, उनका वोट फिजूल जा रहा है...हमें मतपत्र के जरिये वोट चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी के घर, या अमित शाह के घर में मशीन रखने दो, अहमदाबाद के किसी गोदाम में रखने दो। लेकिन हमें मत पत्र चाहिए। खड़गे ने कहा कि पार्टी की तरफ से एक मुहिम शुरू करनी चाहिए। सभी पार्टियों को कहेंगे। जैसे राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली गई थी, वैसे ही ‘मत पत्र चाहिए’ की मुहिम शुरू करनी होगी। उन्होंने महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की करारी हार के बाद यह टिप्पणी की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़