IPL निलामी में जिस खिलाड़ी पर किसी ने नहीं जताया भरोसा, अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी LSG के लिए साबित हुआ धमाका, शतक से दी SRH को मात

shardul thakur
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 28 2025 12:37PM

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई। वहीं बाकी बची कसर पूरी की न‍िकोलस पूरन और म‍िचेल मार्श ने। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लखनऊ की टीम ने इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। हैदराबाद को उसके ही होमग्राउंड में हराकर टीम ने शानदार जीत के साथ अपना खाता खोला है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास को बल्लेबाजी क्रम है वो बेहद खतरनाक है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस बार एक से बढ़कर एक आक्रामक बल्लेबाज है। मगर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का मनोबल तोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स ने। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद के आगे समराइजर्स का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई। वहीं बाकी बची कसर पूरी की न‍िकोलस पूरन और म‍िचेल मार्श ने। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लखनऊ की टीम ने इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। हैदराबाद को उसके ही होमग्राउंड में हराकर टीम ने शानदार जीत के साथ अपना खाता खोला है।

क्रिकेट की दुनिया में लॉर्ड के नाम से पहचान बनाने वाले शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के दमदार बल्लेबाजों को अधिक समय तक क्रिज पर टिकने का मौका नहीं दिया। उन्होंने अभ‍िषेक शर्मा (6) ओर ईशान किशन (0) को जल्दी पवेलियन भेजा। शार्दुल ने मैच में 34 रन दिए और चार विकेट झटके। आईपीएल में शार्दुल ठाकुर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल में शार्दुल ठाकुर के 100 विकेट भी पूरे हो गए है। इस सीजन में 33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर छह विकेट चटकाने के साथ ही पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे है। इस आईपीएल में शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर शामिल किया गया। वो अब टीम के लिए संजीवनी साबित हुए है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने 70 रनों की पारी खेली, जिससे हैदराबाद की जीत का सपना पूरी तरह से टूट गया। पूरन ने इस मैच में आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जडा है। उन्होंने मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श (52) के साथ 116 रनों की अहम साझेदारी की। इस महत्वपूर्ण साझेदारी के कारण ही हैदराबाद पांच विकेट हार गई।

 

आईपीएल में अनसोल्ड थे शार्दुल

आईपीएल 2025 की मेगा ऑडिशन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे। मगर इस सीजन में शार्दुल की गेंद से ना ही रन निकल रहे है बल्कि वो दमदार विकेट भी चटका रहे है। आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी शार्दुल ने दो ओवर में 19 रन देकर दो विकट चटकाए थे। बता दें कि शार्दुल ठाकुर का आईपीएल डेब्यू वर्ष 2015 में पंजाब किंग्स के साथ हुआ था। अबतक वो कुल 97 आईपीएल मैच खेल चुके हे और 100 विकेट चटका चुके है। उन्होंने बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया है। वो कुल 307 रन आईपीएल में बना चुके है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़