INDvSL: बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई टीम इंडिया, श्रीलंका को जीत के लिए मिला 133 रन का लक्ष्य
हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत के कई खिलाड़ी पृथकवास प्रोटोकॉल के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
कोलंबो। कोरोना संक्रमण के कारण सितारों के बिना उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाये। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने अपनी संक्षिप्त पारी में ही प्रतिभा की बानगी पेश की। भारतीय बल्लेबाजों को कितनी कठिनाई हो रही थी , उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हैकि 20 ओवरों में सिर्फ सात चौके और एक छक्का लगा जबकि 42 डॉट गेंदे डाली गई। पिच को देखते हुए भारतीय टीम अपने स्कोर से नाखुश नहीं होगी। कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाये। भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाये। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रूतुरात गायकवाड़ ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: मेरे लिए धैर्य रखकर अपनी बारी का इंतजार करना जरूरी: लोकेश राहुल
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की शॉर्ट गेंद पर वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में मिनोद भानुका को कैच थमा बैठे। भारतीय टीम में सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज उतरे थे लिहाजा धवन ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में नहीं खेला। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े लेकिन आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा को स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए। दूसरी ओर पडिक्कल ने धनंजय को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया। कप्तान धवन के साथ 32 रन की साझेदारी में विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी अच्छी थी। उन्होंने वानिंदु हसरंगा को इसी तरह के शॉट पर चौका लगाया। संजू सैमसन ने एक बार फिर मौका गंवा दिया और 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। अकिला धनंजय ने उन्हें बोल्ड किया।
INNINGS BREAK: #TeamIndia post 1⃣3⃣2⃣/5⃣ on the board after put in to bat in the 2nd #SLvIND T20I!
— BCCI (@BCCI) July 28, 2021
4⃣0⃣ for @SDhawan25
2⃣9⃣ for @devdpd07
2/29 for Akila Dananjaya
Sri Lanka to commence their chase soon.
Scorecard 👉 https://t.co/Hsbf9yWCCh pic.twitter.com/2SYLWpJgAB
अन्य न्यूज़