India 2025 Schedule: नया साल भारत के लिए रहेगा बेहद अहम, हर महीने होगी सीरीज, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 31 2024 3:58PM

नया साल 2025 भारत के लिए बेहद अहम होने वाला है। लगभग हर महीने भारतीय टीम मुकाबले खेलते हुए व्यस्त रहेगी। इस साल एक आईसीसी इवेंट टीम इंडिया का निश्चित है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में खेलने की आधी-अधूरी उम्मीदें जिंदा हैं। इसके अलावा साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप होगा।

टीम इंडिया के लिए नया साल 2025 बेहद अहम होने वाला है। लगभग हर महीने भारतीय टीम मुकाबले खेलते हुए व्यस्त रहेगी। इस साल एक आईसीसी इवेंट टीम इंडिया का निश्चित है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में खेलने की आधी-अधूरी उम्मीदें जिंदा हैं। इसके अलावा साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप होगा। भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज जनवरी से ही खेलना शुरू करेगी। इसके बाद दिसंबर तक शेड्यूल पैक्ड है। 

टीम इंडिया 2025 के लिए शेड्यूल

जनवरी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी 

जनवरी-फरवरी- 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज बनाम इंग्लैंड (घर पर)

फरवरी-मार्च- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

अप्रैल-मई- आईपीएल 2025

जून- WTC Final (क्वालिफाई किया तो)

जून-जुलाई- 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड 

अगस्त- 3 वनडे और 3 टी20 बनाम बांग्लादेश 

सितंबर-अक्टूबर- एशिया कप टी20 

अक्टूबर- 2 टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज

अक्टूबर- नवंबर- 3 वनडे और 5 टी20 बनाम ऑस्ट्रेलिया

नवंबर-दिसंबर- 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे और 5 टी20  बनाम साउथ अफ्रीका

वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने इस साल 15 मैच खेले, जिनमें से उसे 8 जीत, 6 हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले और स मौके पर श्रीलंका ने उसे 2-0 से मात दी। अच्छी बात ये है कि इस साल भारत ने टी20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद इस साल टी20 में उसका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़