IND w vs AUS W: स्नेह राणा ने हवा में उड़कर लपका कैच, वीडियो हो रहा वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्नेह राणा की तरफ से बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने हवा में उछलकर शानदार कैच लपका है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्नेह राणा की तरफ से बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने हवा में उछलकर शानदार कैच लपका है।
दरअसल, स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को पहले ओवर में पवेलियन भेज दिया। उन्होंने हवा में उछलकर मेहमान टीम की कप्तान का कैच पकड़ा। रेणुका सिंह ने एलिसा हीली को गेंद डाली जिस पर हीली ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन स्नेह ने उनकी कोशिश को पूरा नहीं होने दिया। स्नेह का ये कैच लपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस कैच को कैच ऑफ द ईयर करार दे रहे हैं।
283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ने की। रेणुका सिंह ने भारत के लिए पहले ही ओवर में विकेट दिलाई, उन्होंने मेहमान टी की कप्तान को डक आउट किया।Unbelievable 😨
— Varun Giri (@Varungiri0) December 28, 2023
Duck for Healy
Renuka in first over
Sneh Rana with this catch🔥pic.twitter.com/d55WJBg1Sr
वहीं भारतीय पारी के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स (82 रन) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 62) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 49 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर और जार्जिया वारेहैम ने दो दो विकेट झटके। डार्सी ब्राउान, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने एक एक विकेट प्राप्त किये।
अन्य न्यूज़