SA के खिलाफ सीरीज जीतने की उम्मीदें बरकरार, भारत ने 82 रनों से दर्ज की जीत, कार्तिक और आवेश चमके
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को 82 रनों से जीत लिया है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को 82 रनों से जीत लिया है। यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इस दौरान दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने गजब की बल्लेबाजी की।
इसे भी पढ़ें: 150 से ज्यादा की रफ्तार फिर भी जम्मू एक्सप्रेस को अब तक नहीं मिला डेब्यू का मौका, क्या साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका खुद को संभाल नहीं पाई और ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ऐसे में रस्सी वैन डेर डूसन ने 20 रन बनाए। जबकि क्विंटन डिकॉक ने 14 रनों और मार्को जनसेन ने 12 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया।
कार्तिक ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा। ऐसे में मिडिल ऑर्डर भी कुछ हद तक लड़खड़ा गया। लेकिन हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। लगातार विकेट गिरने के बावजूद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ और दोनों ही खिलाड़ियों ने धुंआधार पारी खेली। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहल अर्धशतक जड़ा।
दिनेश कार्तिक ने 27 गेंद में 203 के स्ट्राइक रेट से 55 रनों की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। जबकि हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद में 148 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। वहीं कप्तान ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझते हुए एक बार और दिखाई दिए। उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंद का सामना किया। जिसमें 2 चौके की मदद से 17 रन बना पाने में सफल हुए।
इसे भी पढ़ें: INDvSA: हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर फिनिशर दिनेश कार्तिक को नहीं दी स्ट्राइक, सोशल मीडिया पर भड़के क्रिकेटप्रेमी
आवेश खान ने बिखेरा जलवा
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। उसके बाद गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए साउथ अफ्रीका को 87 रनों पर ही रोक दिया और मुकाबले में 82 रनों की विशाल जीत दर्ज की। इस दौरान आवेश खान ने सर्वाधिक 4 विकेट और यजुवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए। जबकि हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
Clinical win for #TeamIndia in Rajkot! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
The @RishabhPant17-led unit beat South Africa by 82 runs to level the series 2-2. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/9Mx4DQmACq #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/fyNIlEOJWl
अन्य न्यूज़