IND vs SA 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान होंगे डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा की जगह लेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कप्तान होंगे। दरअसल, वह चोटिल तेंबा बावुमा की जगह दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभालेंगे।
भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कप्तान होंगे। दरअसल, वह चोटिल तेंबा बावुमा की जगह दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभालेंगे।
गुरुवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के बाद कहा कि, बावुमा दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। बावुमा को पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह मैच में आगे नहीं खेल सके थे। उनकी गैर मौजूदगी में एल्गर ने ही कप्तानी की। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट एक पारी और 32 रन से जीता। शतक जमाने वाले एल्गर को 'प्लेयर आफ द मैच' भी चुना गया।
बावुमा की जगह जुबैर हमजा तीन जनवरी से केपटाउन में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे। एल्गर इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। भारतीय टीम के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2021 . 22 में पहला टेस्ट हारने के बाद उनकी कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 . 1 से जीत दर्ज की थी।
अन्य न्यूज़