IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता, प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू

ind vs Sa 1st Test
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 26 2023 2:15PM

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारत टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। वहीं इस दौरान भारत ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है।

सेंचुरियन में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारत टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। वहीं इस दौरान भारत ने तेज गेंदबाज  प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। 

 बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ जबकि मैच आधा घंटा देरी से शुरू होगा। रविंद्र जडेजा पीठ में जकड़न के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में स्पिनर की जिम्मेदारी निभाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए भी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज डेविड बेडिंघम पदार्पण कर रहे हैं। दक्षिण अफ़्रीका का 1992 में दौरा शुरू करने के बाद से भारत की नजरें इस देश में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने घोषणा की है कि वह गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए इस फ्रीडम सीरीज के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़