Jasprit Bumrah की चोट ने बढ़ाई परेशानी, इंग्लैंड के खिलाफ मैचों से हो सकते हैं बाहर

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 6 2025 3:13PM

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में ऐंठन से जूझ रहे हैं। वहीं 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ध्यान रखते हुए भारत दौरे पर अधिकतर मैचों में आराम दिए जाने की संभावना है। बुमराह रविवार को खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से करारी हार में 32 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में ऐंठन से जूझ रहे हैं। वहीं 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ध्यान रखते हुए भारत दौरे पर अधिकतर मैचों में आराम दिए जाने की संभावना है। बुमराह रविवार को खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से करारी हार में 32 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। 31 वर्षीय यह खिलाड़ी पीठ की ऐंठन के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारीमें गेंदबाजी नहीं कर सका था। उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर फेंके। बुमराह अधिक वर्कलोड के कारण चोटिल हुए है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ये  सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि वह आईसीसी के प्रमुख इवेंट के लिए तैयार रहे।   

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बुमराह की पीठ की ऐंठन का ग्रेड अभी तक पता नहीं चला है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। 

बुमराह की चोट अगर ग्रेड एक श्रेणी में है जो उन्हें खेल में वापसी से पहले कम से कम तीन सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन में बिताने होंगे। ग्रेड दो की चोट से उबरने में 6 हफ्ते लग सकते हैं जबकि गंभीर माने जाने वाले ग्रेड तीन के लिए कम से कम तीन महीने की आराम और रिहैबिलिटेशन की जरुरत होती है। 

ये लगभग पहले से तय था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे क्योंकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा इवेंट नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में उनके तीन में से कम दो मैच खेलने का अनुमान था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़