IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत का रिकॉर्ड, 33 साल से है खुशी का इंतजार

Indian Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 19 2024 12:32PM

26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट है। अरसे से एमसीजी में हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा। बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है। वहीं इससे पहले गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट है। अरसे से एमसीजी में हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा। बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है। वहीं इससे पहले गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ था। 

 

भारत का रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा। तब भारत की कमान कपिल देव के पास थी और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलन बॉर्डर थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार भारत से पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते। वहीं, 2014 में एमएस धोनी की अगुवाई में एमसीजी में खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारत को यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट में 33 सालों तक जीत की खुशी नसीब नहीं हुई। 

33 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने फिर डबल मचाया। भारत ने एमसीजी में अपने पिछले दो मैचों में विजयी परचम फहराया है। ऐसे में टीम इंडिया इस बार जब यहां उतरेगी तो हौसले बुलंद होंगे। भारत ने 2018 में विराट कोहली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रनों हराया था। भारत ने 2020 में एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा। तब भारत की बागडोर अजिंक्य रहाणे संभाल रहे थे। कोहली 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट खेलने के बाद पैरेंटल लीव पर भारत लौट आए थे। उसके बाद बाकी तीन मैचों में रहाणे ने कप्तानी की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़