IND vs AUS: भारत लौटेंगे हेड कोच गौतम गंभीर, जानें कब टीम इंडिया से फिर कब जुड़ेंगे?

 Gautam Gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 26 2024 12:36PM

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर व्यक्तिगत कारणों से मंगलवाल को ऑस्ट्रेलिया से स्वेध लौट आएंगे। 6 दिसंबर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा उससे पहले ही गंभीर टीम इंडिया का फिर से ज्वाइन कर लेंगे।

पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर व्यक्तिगत कारणों से मंगलवाल को ऑस्ट्रेलिया से स्वेध लौट आएंगे। 6 दिसंबर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा उससे पहले ही गंभीर टीम इंडिया का फिर से ज्वाइन कर लेंगे।

 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, गंभीर ने हमें सूचित किया है कि वह स्वदेश लौटेंगे और दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है और बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। 

भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। पिंक बॉल टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप कप्तान रोहित शर्मा के परामर्श से ट्रेनिंग सत्रों की देखरेख करेंगे। 

बता दें कि, रोहित 24 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। कहा जा रहा है कि, रोहित वॉर्म-अप मैच खेल सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़