विश्व कप मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रही कांटे की टक्कर, कभी भी पलट जाती है बाजी

team india
अंकित सिंह । Oct 21 2021 5:05PM

आंकड़ों के हिसाब से देखें तो आईसीसी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया हमेशा भारत पर भारी रहा है। लेकिन हाल के दिनों की बात करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया पर लगातार हावी होता दिखाई दे रहा है।

टी-20 विश्व कप में भारत के दोनों वार्म अप मैच खत्म हो गए है। भारत ने दोनों मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में जब भी मुकाबले हुए हैं, बड़े ही कांटे वाले मुकाबले रहे हैं। दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर दर्शकों में खास उत्सुकता रहती है। हालांकि इस बार के आईसीसी T20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई मुकाबला टॉप 12 में तो नहीं है। लेकिन अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं तो मुकाबला देखने को मिल सकता है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो आईसीसी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया हमेशा भारत पर भारी रहा है। लेकिन हाल के दिनों की बात करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया पर लगातार हावी होता दिखाई दे रहा है। 

टी-20 विश्व कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप में अब तक कुल 5 मुकाबले हुए हैं। इन पांच मुकाबलों में भारत 3 में विजयी हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो मैच जीत पाया है। टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर 188 है जबकि न्यूनतम इसको 135 है। वहीं, अगर बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसका भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 184 है जबकि न्यूनतम 86 है। आईसीसी T20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 2007 में खेला गया था जिसे भारत ने 15 रन से जीता था। 2010 में दोनों टीमों के बीच जो मुकाबला हुआ था उसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। 2012 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरीके से हराया था और 9 विकेट से मुकाबले को जीता था। हालांकि 2014 और 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup Highlights: यूएई में टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज, अन्य क्रिकेट अप्डेट्स के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वनडे विश्वकप

एकदिवसीय विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं जिनमें से भारत सिर्फ चार में ही जीत हासिल कर पाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है। ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ उच्चतम स्कोर 359 रहा है जो उसने 2003 के फाइनल मुकाबले में 2 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। वहीं भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 352 है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला 1983 के विश्व कप में खेला गया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे जिसमें एक में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 162 रन से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले को भारत ने 118 रन से जीता था। 

1987 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को 1 रन से जीतने में कामयाब हुआ था। जबकि भारत ने दूसरा मुकाबला 56 रन से जीता था। 1992 में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से हराया था जबकि 1996 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 16 रन से भारत को हराया था। 1999 के विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 77 रन से शिकस्त दी थी। 2003 के लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया था। जबकि फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया था। 2011 के विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था जबकि 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन से शिकस्त दी थी। दोनों टीमों के बीच 2019 के विश्वकप में भी मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था। 

इसे भी पढ़ें: पाक के पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- दबाव में है भारत इसलिए धोनी को बनाया मेंटॉर

वर्तमान परिस्थिति

वर्तमान समय में देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कागजों पर तो मजबूत और अनुभवी नजर आती हैं। लेकिन क्रिकेट के मैदान में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा कांटे का रहता है। दोनों ही टीमों में बेहद ही अनुभवी खिलाड़ी है जिसकी बदौलत कोई भी टीम कभी भी किसी पर भारी पड़ सकती है। हालांकि वर्तमान में भारत को ऑस्ट्रेलिया पर थोड़ी बढ़त जरूर है। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी फिलहाल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं जबकि भारत के सभी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान से ही लगातार अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच हैं जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली हैं। 

2021 टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें

भारत

टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

रिजर्व:- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया

टीम:- एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

रिजर्व: डैन क्रिश्चियन, नाथन एलिस, डैनियल सैमसो 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़