पाक के पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- दबाव में है भारत इसलिए धोनी को बनाया मेंटॉर
तनवीर अहमद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में कुछ दिन ही शेष है। एक प्रोग्राम में तनवीर अहमद ने कहा कि कागज पर तो टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आती है लेकिन कहीं ना कहीं उन पर काफी दबाव है।
टी-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर तनवीर अहमद ने अजीबोगरीब बयान दिया है। तनवीर अहमद का कहना है कि इस वक्त भारत काफी दबाव महसूस कर रहा है और यही कारण है कि महेंद्र सिंह धोनी को उसने बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ा है। तनवीर अहमद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में कुछ दिन ही शेष है। एक प्रोग्राम में तनवीर अहमद ने कहा कि कागज पर तो टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आती है लेकिन कहीं ना कहीं उन पर काफी दबाव है।
इसे भी पढ़ें: भारत में घुसपैठ की फिराक में LeT के दो आतंकी समूह, पुंछ में चल रहा तलाशी अभियान, सेना प्रमुख ने किया LoC का दौरा
तनवीर अहमद ने कहा कि दुनिया भर में भारत ने जैसा क्रिकेट खेला है, वह काफी शानदार रहा है। लेकिन अगर हाल के परफॉर्मेंस की बात करें तो उन पर ज्यादा प्रेशर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली इस वक्त काफी दबाव में है इसीलिए उन्होंने टी20 की कप्तानी भी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि दबाव की वजह से ही टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर अपने साथ जोड़ना पड़ा। इसके साथ थी उन्होंने कहा कि आईपीएल में जो टीम इंडिया के फिलहाल सदस्य हैं उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है इसलिए और भी दबाव है।
भारत-पाक मैच
आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ग्रुप दो में हैं। दोनों टीमों के बीच महा मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैच का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब तक के इतिहास को देखें तो भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दौरान जितने भी मैच हुए हैं उसमें भारत का दबदबा रहा है और भारत ने सभी मुकाबले जीते हैं। 2007 में भारत पाकिस्तान को हराकर ही T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था।
अन्य न्यूज़