ICC World Cup 2023 Semifinal: Eden Garden में मैच देखने के लिए देनी होगी इतनी कीमत, जानें यहां

eden garden
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 11 2023 5:18PM

इसी कड़ी में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने ईडन गार्डन्स में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मैच के टिकट की कीमतों की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा इडन गार्डन में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टीकट की कीमतें भी जारी हो गई है।

भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत में क्रिकेट के फैंस जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे है। मगर उससे पहले फैंस भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियमों में जाने के लिए भी इच्छुक है। स्टेडियमों ने भी टिकट जारी करने की शुरुआत कर दी है।

फैंस एडवांस में मुकाबले देखने के लिए टिकट भी बुक कर सकते है। माना जा रहा है कि इस बार कुछ खास मुकाबलों में स्टेडियम खचाखच भरे रह सकते है। इस विश्व कप के दौरान पूरा भारत प्रारथाएं करेगा की भारतीय टीम इस बार फिर से खिताब जीत सके। फैंस इस बेहद खास पल को देखने के लिए पूरी तैयारियों में जुटे हुए है। बता दें कि इस बार क्रिकेट का महाकुंभ कुल डेढ़ महीने तक चलेगा। इस दौरान पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को और अंतिम यानी फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।

 इसी बीच अन्य राज्यों में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के अन्य मुकाबलों को लेकर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने ईडन गार्डन्स में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मैच के टिकट की कीमतों की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा इडन गार्डन में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टीकट की कीमतें भी जारी हो गई है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए कम से कम फैंस को 900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं बी एल ब्लॉक के लिए दर्शकों को 3000 रुपये तक खर्च करने होंगे। ये टिकट की कीमत सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भी है। इन मुकाबलों के लिए 1500 रुपये और 2500 रुपये की टीकट भी उपलब्ध है, जो फैंस खरीद सकते है। गौरतलब है कि कोलकाता में स्थित 63,500 क्षमता वाले इस स्टेडियम में विश्व कप के पांच मैच खेले जाने है।

इन मुकाबलों के लिए देनी होगी ये कीमत

बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 1 मैच के टिकट 650 रुपये (अपर टायर), 1000 रुपये (डी और एच) और 1500 रुपये (बी, सी, के, एल) में उपलब्ध होंगे। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के दो मुकाबलों के लिए टिकट 800 रुपये (ऊपरी स्तर), 1200 रुपये (डी, एच), 2000 रुपये (सी, के) और 2200 रुपये (बी, एल) होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़