6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे हार्दिक पंड्या! रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए आ सकते हैं नजर

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 21 2024 4:24PM

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या ने आखिरी बार 6 साल पहले टेस्ट मैच खेला था। चोटों से परेशान, भारत के टॉप ऑलराउंडर मुख्य रूप से सफेद गेंद के फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब गौतम गंभीर के नए युग में हार्दिक पंड्या लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर 2024 से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या ने आखिरी बार 6 साल पहले टेस्ट मैच खेला था। चोटों से परेशान, भारत के टॉप ऑलराउंडर मुख्य रूप से सफेद गेंद के फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब गौतम गंभीर के नए युग में हार्दिक पंड्या लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पंड्या रणजी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया परिस्थितियों को देखते हुए बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। 

फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का शामिल होना बेहद अहम हो सकता है। 

बता दें कि, भारतीय टीम में पेस विभाग में कुछ अच्छे विकल्पों की आवश्यकता है। बुमराह और सिराज फिट हैं, मोहम्मद शमी के फिट होकर भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीहीज में वापसी करने की उम्मीद है। वहीं अगर हार्दिक पंड्या फिट हो जाते हैं और घरेलू सेटअप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़