IPL 2022: कप्तानी का लुफ्त उठा रहे हार्दिक पंड्या, 4 ओवर की गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान

hardik pandya
अंकित सिंह । Apr 9 2022 2:22PM

हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। हार्दिक पांड्या ने कहा कि हां, यह सच है कि 4 ओवर के स्पेल करने के बाद मेरा शरीर थक जाता है हालांकि जैसे-जैसे खेलता जाऊंगा, यह परेशानी दूर होती जाएगी। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने काफी दिनों तक गेंदबाजी नहीं की थी।

गुजरात में शानदार तरीके से पंजाब को आईपीएल के एक मुकाबले में हरा दिया। हालांकि एक समय ऐसा आया जब लग रहा था कि शायद गुजरात यह मैच हार जाएगी। जीत के बाद हार्दिक पांड्या बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है। कप्तानी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नई भूमिका का लुफ्त उठा रहा हूं और अतिरिक्त जिम्मेदारी और चुनौती ही आपको बेहतर क्रिकेटर बनाती है और मैं किसी की दिशा में आगे बढ़ रहा हूं। गुजरात टाइटंस ने अब तक आईपीएल के तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल की है। अंक तालिका में भी गुजरात टाइटंस फिलहाल दूसरे स्थान पर है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स से छीना मैच, राहुल तेवतिया ने 2 छक्के लगाकर सभी को किया हैरान

इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। हार्दिक पांड्या ने कहा कि हां, यह सच है कि 4 ओवर के स्पेल करने के बाद मेरा शरीर थक जाता है हालांकि जैसे-जैसे खेलता जाऊंगा, यह परेशानी दूर होती जाएगी। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने काफी दिनों तक गेंदबाजी नहीं की थी। फिलहाल इस बार के आईपीएल में वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम की अगुआई करते हुए पंड्या बल्ले से योगदान दे रहे हैं और साथ ही अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीत हो या हार हमारी टीम तटस्थ रहने का प्रयास करती है, हम अपनी हार का भी जश्न मनाते हैं क्योंकि वे काफी महत्वपूर्ण होती हैं। इससे आपकी जीत की अहमियत बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: फिजियोथेरेपिस्ट जेम्स पाइप के साथ लखनऊ के खिलाड़ियों ने गाया 'स्वीट सुपर जायंट्स' गाना, गौतम गंभीर ने भी उठाया लुत्फ

युवा शुभमन गिल ने 59 गेंद में 96 रन की शानदार पारी खेली जिसके बाद आलराउंडर राहुल तेवतिया ने अंतिम दो गेंद पर दो छक्के जड़कर टाइटंस को यादगार जीत दिला दी। गिल शानदार फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 84 रन बनाए थे। पंड्या ने कहा, ‘‘शुभमन काफी जिम्मेदारी ले रहा है और यह उसकी बल्लेबाजी में झलक रहा है। उसे पता है कि वह फ्रेंचाइजी के लिए कितना महत्वपूर्ण है और पिछले दो मैच में उसने जिस तरह बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए मेरे पास उसे कहने के लिए कुछ नहीं है। बस लुत्फ उठाओ।’’ पंड्या ने कहा कि राशिद खान उनके लिए तुरुप का इक्का हैं क्योंकि इस स्टार स्पिनर में टीम को मैच के दौरान किसी भी स्थिति से निकालने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘‘राशिद मेरा तुरुप का इक्का है और मैं बदतर हालात से निकलने के लिए उसका इस्तेमाल करूंगा।’’ पंड्या ने कहा, ‘‘मैंने आईपीएल में काफी बार देखा है कि बल्लेबाज उसके ओवर खत्म करना चाहते हैं जो मैं नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि लोग उसकी गेंदों पर आक्रमण करेंगे और यहीं वह हमारे लिए उपयोगी हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़