हार्दिक पंड्या को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए या नहीं, जानें रॉबिन उथप्पा ने क्या कहा?

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 8 2024 4:53PM

हार्दिक पंड्या की जरुरत टेस्ट क्रिकेट में है, क्योंकि टीम इंडिया 3-0 से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिर पर है। हालांकि, हार्दिक पंड्या आज यानी शुक्रवार 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा हैं।

टीम इंडिया को इस समय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जरुरत टेस्ट क्रिकेट में है, क्योंकि टीम इंडिया 3-0 से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिर पर है। हालांकि, हार्दिक पंड्या आज यानी शुक्रवार 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा हैं। ऐसे में जब पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से पूछा गया कि हार्दिक पंड्या की टी20 टीम की जगह टेस्ट टीम में होना चाहिए तो इस पर उथप्पा ने कहा कि ये फैसला उन पर है कि वे क्या सोचते हैं, क्योंकि अपने शरीर और फिटनेस के बारे में वही जानते हैं। 

जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि हार्दिक पंड्या की जरूरत टी20 क्रिकेट में है या फिर टेस्ट क्रिकेट में? इस सवाल के जवाब में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, देखिए ये उनके ऊपर निर्भर है। वह क्या सोचते हैं, वह अपने शरीर को लेकर क्या सोचते हैं? इस पर उनका क्या राय है फिटनेस के बारे में, क्या वे पूरी तरह फिट हैं या फिर चोटिल हो जाएंगे? आपको एक ऑलराउंडर के तौर पर देखना होगा कि उनकी फिटनेस कैसी है। 

उथप्पा ने आगे कहा कि, डेल स्टेन की तरह बॉडी है उनकी। स्टेन को भी जल्दी चोट लग जाती थी। वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन बहुत दुबले-पतले से हैं। उनको अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में लगाए गए बल को सहन करने में सक्षम होना चाहिए। हम जानते हैं कि वे पिछले दो-तीन साल से व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी दम लगा रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट वे खेलेंगे तो उनको पता लगेगा कि टेस्ट क्रिकेट उनसे क्या चाहता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़