Happy Birthday Sachin Tendulkar: महज 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ क्रीज पर उतरे थे गॉड ऑफ क्रिकेट
सचिन तेंदुलकर का सपना था कि वह टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीते और उनका यह सपना साल 2011 में पूरा हुआ। साल 1983 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने 2011 में विश्व कप जीता। 16 मार्च 2012 को बांगलादेश के खिलाफ सचिन ने इंटरनेशनल मैच का 100वां शतक मारा। आईपीएल के लिए भी सचिन ने खेला।
24 अप्रैल 2022 को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश के करोडों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। सचिन का बचपन मुंबई के बांद्रा की साहित्य सहवास कॉलोनी में बीता और उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। बता दें कि सचिन बचपन में काफी शरारती थे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें: IPL के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। महज 16 साल की उम्र में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रीज पर उतरे और दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के एक ओवर में 28 रन जमा दिए थे। कादिर के ओवर में सचिन ने 4 छक्के और एक चौका जमाया था। सचिन ने केवल 17 साल की उम्र में इंगलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और दूसरी पारी में उन्होंने 119 रन बना डाले थे। सचिन ने अपनी पहली सेंचुरी 9 सितंबर 1994 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था। 19 मई 1999 को जब सचिन के पिता का निधन हुआ तब उन्होंने क्रिकेट से दुरी बना ली थी। जब वह वापस टीम से जुड़े तो केन्या के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
इसे भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा को धमकाने वाले पत्रकार पर लगेगा 2 साल का बैन, देश के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं हो पाएगी एंट्री
सचिन तेंदुलकर का सपना था कि वह टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीते और उनका यह सपना साल 2011 में पूरा हुआ। साल 1983 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने 2011 में विश्व कप जीता। 16 मार्च 2012 को बांगलादेश के खिलाफ सचिन ने इंटरनेशनल मैच का 100वां शतक मारा। आईपीएल के लिए भी सचिन ने खेला। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 2008 से 2013 तक खेलै और उस दौरान उन्होंने 78 मैच में 2334 रन बनाए। साल 2013 में सचिना का 24 साल करियर समाप्त हो गया और वह 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए। आपको बात दें कि सचिन ने जब अपना आखिरी मैच खेला था तो वह रो पड़े थे। इस समय सचिन मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं।
अन्य न्यूज़