खतरे में है गौतम गंभीर की कोचिंग, Border-Gavaskar Trophy में बस एक गलती और हो जाएगी छुट्टी
वहीं हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग भी खतरे में दिख रही है। आने वाले दिनों में गौतम गंभीर की अग्निपरीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसमें ये कहना गलत होगा कि उनके पास बस एक मौका है जिससे उन्हें खुद को साबित करना पड़ेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया की चारों तरफ आलोचना हो रही है। वहीं हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग भी खतरे में दिख रही है। आने वाले दिनों में गौतम गंभीर की अग्निपरीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसमें ये कहना गलत होगा कि उनके पास बस एक मौका है जिससे उन्हें खुद को साबित करना पड़ेगा।
दरअसल, 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। जिसमें भारतीय टीम को हर हाल में जीतना होगा, इसी से गौतम गंभीर का पद बच सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से लगातार उनकी कोचिंग शैली की चर्चा है। अब एक रिपोर्ट भा सामने आई है जिसमें कहा गया है कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से हारती है तो गौतम गंभीर को टेस्ट टीम के हेड कोच के पद से बर्खास्त किया जा सकता है।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ता है तो बीसीसीआई लाल गेंद और सफेद गेंद के दो अलग-अलग कोच रखने की रणनीति अपना सकता है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर गौतम गंभीर से टेस्ट टीम की जिम्मेदारी छीनी जाती है तो उनके रिप्लेसमेंट के रूप में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
हर किसी की नजरें इसी पर होगी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार कमबैक करे और कंगारूओं की लगातार तीसरी बार उन्हीं की धरती पर हराए। भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर मेजबान टीम को सीरीज में हराया है। अगर टीम इंडिया 5 में से 4 मैच जीतने में कामयाब हो जाती है वह लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी प्रवेश कर सकती है।
अन्य न्यूज़