Rohit Sharma को लेकर Gautam Gambhir ने किया बड़ा खुलासा, मीडिया को कह दी ये बात

gautam gambhir1
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 11 2024 10:45AM

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने की चुनौती खड़ी हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से जीतना होगा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने में सफल होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार गई थी। तीन मैचों में हार के बाद भारतीय टीम के सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने की चुनौती खड़ी हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से जीतना होगा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने में सफल होगी। वरना भारतीय टीम का टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का सपना टूट जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की है। इसमें उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को लेकर कई सवालों के जवाब दिए है। हाल ही में रोहित शर्मा को लेकर चर्चा है कि वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। रोहित के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है, मगर उम्मीद है कि वो खेलेंगे। सीरीज शुरू होने से पहले इसकी जानकारी आ जाएगी।

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि अगर रोहित शर्मा 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे। मुंबई में रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर ने कहा, "बुमराह उप कप्तान हैं; यदि रोहित उपलब्ध नहीं हैं तो पर्थ में उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी।" भारतीय क्रिकेट टीम का एक बैच 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुका है और दूसरा बैच आज रवाना होगा। रोहित टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे, लेकिन कोच ने अभी तक सीरीज के पहले मैच में उनके भाग लेने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

गंभीर ने कहा, "रोहित के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, उम्मीद है कि वह खेलेंगे। हम आपको सीरीज से पहले बता देंगे।" हालांकि, प्रबंधन ने अपनी बैक-अप योजनाएं तैयार रखी हैं और गंभीर का कहना है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उनके पास अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल के विकल्प मौजूद हैं।

गंभीर ने कहा, "हमारे पास अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल हैं, इसलिए हम सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ उतरेंगे और पहले टेस्ट से पहले फैसला करेंगे।" श्रृंखला के पहले मैच से पहले भारत का पर्थ में एक लंबा तैयारी शिविर है और मैच अभ्यास के लिए भारत ए टीम भी उनके साथ होगी। पहले दोनों इकाइयों को एक अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन प्रबंधन ने महसूस किया कि मैच खेलने के बजाय सेंटर-विकेट अभ्यास और सिमुलेशन करना बेहतर होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़