गौतम गंभीर ने टी-20 विश्व कप को लेकर भारतीय कप्तान को दे दी बड़ी चुनौती

Rohit Sharma
ANI

भारतीय टीम 20 सितम्बर से कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं, सीरीज से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक बड़ी चुनौती दे दी है। गंभीर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को बिना हराए किसी भी टूर्नामेंट को जीतना भारत के लिए मुश्किल हो सकता है।

भारतीय टीम 20 सितम्बर से कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं, सीरीज से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक बड़ी चुनौती दे दी है। 

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ेगी। विश्व कप से पहले सभी टीमे अपने-अपने प्रदर्शन को आंकना चाहेगी। गौतम गंभीर ने सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान को चेलेंज कर दिया है। 

'ऑस्ट्रेलिया को हराओ, नहीं तो WC भूल जाओ...'- गौतम गंभीर

पूर्व खिलाड़ी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बयान देते हुए कहा, "मैंने इस बारे में पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कह रहा हूं। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 20 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में नहीं हराता है, तो टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता।"

उन्होने समझाया, "यदि 2007 के टी20 वर्ल्ड कप को देखा जाए तो हमने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया था। इसके अलावा 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हराया था। अगर आप कोई टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को हराए बिना ऐसा करना मुश्किल होगा।"

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़