#Fixed | सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के पीछे भारत का हाथ? डेविड वॉर्नर के आउट होने पर मचा बवाल
जैसा की माना जाता है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आम जनता के लिए केवल मैच नहीं होता बल्कि दोनों देश की भावनाएं जुड़ी होती है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट के फैंस ने सेमीफाइन मैच को लेकर फिक्सिंग का आरोप लगाया है।
टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम ने एक शानदार पारी खेली और अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया। पाकिस्तान टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी। लगातार जीत का खिताब लेकर चल रही पाकिस्तान की टीम बहुत ही आसानी से सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल का सफर तय नहीं कर पायी। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। पूरी सीरीज में अपनी बॉलिंग के लिए हिट हुए पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के आखिरी ओवर की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू वेड ने तीन छक्के जड़कर मैच को पाकिस्तान के हाथ से छीन कर अपनी झोली में डाल लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच का रूख हसन अली के ओवर ने बदला। गेंदबाज हसन अली ने एक ओवर में 20 रन देने के बाद एक कैंच भी छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार के लिए हसन अली को भी ट्रोल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: India vs New Zealand | टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर? विराट को हटाकर अजिंक्य रहाणे को सौंपी गयी कमान
पाकिस्तान की हार के बाद पर ट्रेंड हुआ #FIXED
जैसा की माना जाता है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आम जनता के लिए केवल मैच नहीं होता बल्कि दोनों देश की भावनाएं जुड़ी होती है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट के फैंस ने सेमीफाइन मैच को लेकर फिक्सिंग का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ी तस्वीरों को पोस्ट करके दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच फिक्स था। यूजर्स ने भारत और अफगानिस्तान के मैच की तस्वीरे शेयर करते हुए कहा कि पाकिस्तान से हारने के बाद भारत ने अफगानिस्तान के साथ मैच फिक्स किया था अब यूजर्स कुछ फर्जी दावों के साथ सोशल मीडिया पर #FIXED ट्रेंड करवाकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Chennai Tamil Nadu Rains | तमिलनाडु में भीषण बारिश से अब तक 14 की मौत, यातायात प्रभावित, कई उड़ानें ठप
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच को भारत ने करवाया था फिक्स, फर्जी दावों की असलीयत
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आउट होने पर भी विवाद हो रहा था। मैच के दौरान देखा गया कि वॉर्नर के बल्ले से बॉल नहीं लगी थी लेकिन गेंदबाद शादाब खान ने विकेट की अपील कर दी और अंपायर ने वॉर्नर को आऊट करार दिया। डीआरएस होने के बावजूद वॉर्नर ने उसे यूज नहीं किया और मैदान छोड़कर चले गये। वॉर्नर जानते थे कि उनका खेलना टीम के लिए कितना जरूरी है। वॉर्नर का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद भी खत्म होने लगी। इस पूरे सीन को मैच फिक्सिंग से जोड़ कर सोशल मीडिया पर लोग भारत को ट्रोल कर रहे हैं।
#PAKvAUS
— Mr Trending (@MrTrending07) November 11, 2021
What do you think??
Is it fixed....? #fixed pic.twitter.com/AV4AWatGJo
Pakistan can't afford the money for last 2 overs😂🤣#fixed #PAKVSAUS pic.twitter.com/q1di2DCQVY
— RazzStanley🐦 (@RazzStanley) November 11, 2021
सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया से हारा पाकिस्तान
आपको बता दें कि दुबई के मैदान में मैथ्यू वेड ने जीवनदान मिलने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े तथा मार्कस स्टोइनिस के साथ 40 गेंदों पर 81 रन की अटूट साझेदारी की जिससे आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की।
Indians to pak right now 🤣🤣#PAKVSAUS #fixed #fixing #SemiFinals pic.twitter.com/E9CaQYQwKi
— Arpan Roy 🇮🇳 (@arpanroy_) November 11, 2021
Great bowling yr mr.hafeez#fixed pic.twitter.com/DyVQPaSC2T
— Ali Hyder (@AliHyde50930389) November 11, 2021
Another sign it was fixed match well paid India#fixed pic.twitter.com/yxcUC6gEV2
— @Waqarali (@Waqarali747) November 3, 2021
अन्य न्यूज़