WPL 2023 की पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंची Delhi Capitals की टीम, अब जानें फाइनल में जाने के क्या हैं समीकरण

delhi capitals team
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 21 2023 4:27PM

महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले सीजन का समापन कुछ ही दिनों में होने वाला है। लीग अपने प्लेऑफ स्टेज में पुहंच गई है। प्लेऑफ स्टेज में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमों ने जगह बना ली है। तीनों टीमें अब फाइनल में एंट्री पाने के लिए लड़ेंगी।

महिला प्रीमियर लीग का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। महिला प्रीमियर लीग का आयोजन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंचने लगा है। टूर्नामेंट में तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इन टीमों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स पहले ही अपना टिकट प्लेऑफ के लिए कटवा चुकी थी। वहीं 20 मार्च को यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

अब तीनों टीमों के बीच सीधे फाइनल में एंट्री करने की होड़ मची हुई है। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया है। इसमें शीर्ष तीन स्थान पर रहने वाली टीमों को अगले राउंड यानी प्लेऑफ में जाने का मौका मिला है, जो कि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स है। इन तीनों टीमों के बीच अब फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने की होड़ लगी है।

इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों में से तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जिसके साथ ही लीग की प्लेऑफ स्टेज की शुरुआत भी हो गई है। प्लेऑफ के बाद अब जो भी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी वो सीधे फाइनल मुकाबला खेलेगी। टॉप पर रहने वाली टीम को सेमीफाइन या एलिमिनेटर मुकाबला नहीं खेलना होगा। ऐसे में अब तीनों ही टीमें सीधे फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश में जुटेंगी।

तीनों टीमें शीर्ष पर रह सकती है
पॉइंट्स टेबल में टॉप की टीम जहां सीधे फाइनल में पहुंचेगी। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स तीनों ही टीमों के पास शीर्ष स्थान पर कब्जा करने का शानदार मौका है। वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के पास 10-10 अंक है। मगर दिल्ली की टीम बेहतर रनरेट होने के कारण शीर्ष पर काबिज है। वहीं मुंबई दूसरे नंबर और तीसरे नंबर कर यूपी वॉरियर्स आठ अंकों के साथ है। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स तीनों ही टीमें अब तक 7-7 मुकाबले खेल चुकी है। तीनों टीमों को अब सिर्फ एक एक मुकाबला ही खेलना है। ऐसे में तीनों टीमें चाहेंगी की अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी।

यूपी वॉरियर्स के इतने चांस
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच एक मुकाबला होना है। इस मुकाबले में अगर यूपी वॉरियर्स की टीम अच्छे अंतर के साथ जीत हासिल करती है और अपने नेट रनरेट में सुधार करती है तो वो भी सीधे फाइनल मुकाबले में पहुंच सकती है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होना है। इस मुकाबले में अगर मुंबई इंडियंस हारती है तो यूपी के पास जीत हासिल करने के बाद फाइनल में जाने का मौका होगा। अगर मुंबई जीतती है तो वो 12 अंकों के साथ सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

ये है पॉइंट्स टेबल
 

 S.noTeams  Played WonLost  Net RunratePoints 
 1 दिल्ली कैपिटल्स 75 2 +1.978 10
 2 मुंबई इंडियंस 7 5 2 +1.725 10
 3 यूपी वॉरियर्स -0.063 8
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 8 5 -1.044 4
 5 गुजरात जायंट्स 8 8 6 -2.220 4

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़