CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के घर में जीत के लिए तरसती है RCB, हैरान करने वाले आंकड़े

CSK vs RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 27 2025 6:40PM

IPL 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 मार्च को एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी की टीम ने अपने-अपने पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 मार्च को एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी की टीम ने अपने-अपने पहले  मैच में जीत के साथ शुरुआत की है। ऐसे में चेपॉक में दोनों बीच के बीच एक जोरदार घमासान देखने को मिलेगा। 

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम में से एक है। सीएसके ने आईपीएल में पांच बार खिताबी जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी की झोली अभी तक खाली रही है। आईपीएल में जब भी इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होती है तो मुकाबला देखने लायक होता है, लेकिन सीएसके के घर में आरसीबी की हालत हमेशा खराब रही है। सीएसके ने अपने घर में हमेशा आरसीबी पर अपना दबदबा बना कर रखा है। 

चेपॉक में CSK के खिलाफ RCB का रिकॉर्ड

आईपीएल में सीएसके और आरसीबी के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में सीएसके की टीम ने 21 बार जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी की बात करें तो वह सिर्फ 11 बार सीएसके को हरा पाई है। इस रिकॉर्ड से साफ है कि सीएसके के खिलाफ आरसीबी की टीम हमेशा से कमजोर रही है। वहीं सीएसके के घर में आरसीबी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो वह और भी ज्यादा खराब है। 

आरसीबी की टीम सीएसके से उसके घर में आईपीएल में अब तक खेले गए 17 सीजन में से कुल 8 बार एक दूसरे से टकराई है। चेपॉक में खेले गए इन 8 मैचों में से आरसीबी को सिर्फ 1 में जीत मिली है। आरसीबी को ये जीत आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में मिली थी। उसके बाद से अब तक आरसीबी चेपॉक में जीत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में चेपॉक में अब इन दोनों टीमों के बीच 9वीं भिड़ंत ये देखना रोमांचक होगा कि कौन बाजी मारता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़