आईपीएल 2022 पर कोरोना का साया, दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटीन, फिजियो पाए गए थे पॉजिटिव
दिल्ली कैपिटल्स को 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला होने के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दिल्ली की टीम को 18 अप्रैल को पुणे रवाना होना था। लेकिन फिलहाल टीम के इस कार्यक्रम को डाल दिया गया है और सभी खिलाड़ी होटल में क्वारंटीन में हैं।
आईपीएल 2022 में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। हाल में दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी वजह से दिल्ली टीम को पूरी तरीके से क्वारंटीन कर दिया गया है। दिल्ली को अगला मुकाबला खेलने के लिए पुणे जाना था। लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पूरी टीम को होटल में रोक दिया गया है। सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। इसके बाद ही आगे को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: CSK vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी, चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स को 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला होने के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दिल्ली की टीम को 18 अप्रैल को पुणे रवाना होना था। लेकिन फिलहाल टीम के इस कार्यक्रम को डाल दिया गया है और सभी खिलाड़ी होटल में क्वारंटीन में हैं। सूत्रों का यह भी दावा है कि पैट्रिक के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट में दिल्ली का एक और खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि उस खिलाड़ी का नाम अब तक सामने नहीं आ सका है। फिलहाल सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: वाशिंगटन में पाक राजदूत के विदाई भोज कार्यक्रम में हुई बातचीत ने इमरान खान का संकट बढ़ाया था:खबर
आपको बता दें कि 2021 के आईपीएल में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने से इसे भारत में बीच में ही रोकना पड़ा था। बाद में बाकी के मैचों का आयोजन की यूएई में किया गया था। जब आईपीएल को रोका गया था, उस दौरान 29 मैच खेले गए थे। जबकि भारत में कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का पूरा सीजन यूएई में खेला गया था। सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए बायो बबल को भी रखा गया है। बावजूद इसके कोरोना वायरस की एंट्री चिंता की बात है।
अन्य न्यूज़