Muradabad में मिला शिवलिंग, गौरी शंकर मंदिर की खुदाई में आया सामने
मुरादाबाद में यह मंदिर बीते 44 सालों से बंद था जिसमें शिव परिवार से संबंधित सभी भगवानों (पार्वती माता, गणेश जी, कार्तिकेय जी और नंदी जी) की मूर्तियां मिली है जो खंडित स्थिति में है। कर्मचारी मंदिर की साफ सफाई करवा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते 44 सालों से बंद गौरी शंकर मंदिर में खुदाई की गई है। इस खुदाई में एक शिवलिंग भी जमीन के नीचे से मिला है। संभल, वाराणसी और बुलंदशहर के बाद अब ये खुदाई मुरादाबाद में की गई है। खुदाई की जिम्मेदारी नगर निगम टीम को सौंपी गई थी। नगर निगम की टीम ने जब खुदाई की तो उन्हें जमीन के अंदर से शिवलिंग मिला। मंदिर के नीचे मलबे में से शिवलिंग समेत कई पुरानी और टूटी हुई मूर्तियां भी मिली है।
इन सभी मूर्तियों को बाहर निकाल लिया गया है और उनकी साफ सफाई की जा रही है। मंदिर की साफ सफाई में करवाई जा रही है जिसके बाद यहां मूर्ति स्थापना की जाएगी। बता दें कि मुरादाबाद में यह मंदिर बीते 44 सालों से बंद था जिसमें शिव परिवार से संबंधित सभी भगवानों (पार्वती माता, गणेश जी, कार्तिकेय जी और नंदी जी) की मूर्तियां मिली है जो खंडित स्थिति में है। कर्मचारी मंदिर की साफ सफाई करवा रहे हैं।
बता दें कि ये मंदिर बीते कई वर्षों से बंद था। इस मंदिर की देखरेख नहीं की जा रही थी, जिस कारण इसकी स्थिति खराब हो गई।
अन्य न्यूज़