क्या सूर्यकुमार यादव का शून्य पर आउट होना टीम इंडिया के लिए है बड़ी टेंशन? जानें कप्तान रोहित शर्मा का जवाब

Rohit Sharma
ANI
अंकित सिंह । Mar 23 2023 2:48PM

सूर्यकुमार यादव का शून्य पर आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है। इसका कारण यह भी है सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह मौका दिया गया है। श्रेयस अय्यर चोटिल है।

चेन्नई। T20 के नंबर वन बल्लेबाज एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई एकदिवसीय श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। तीनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हुए। उन्होंने पूरी श्रृंखला में सिर्फ 3 गेंद खेली और उन तीनों गेंद पर वह आउट हुए हैं। पहले दो वनडे में वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के शिकार हुए तो वही आखिरी मुकाबले में स्पिनर एश्टन एगर की गेंद पर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव का शून्य पर आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है। इसका कारण यह भी है सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह मौका दिया गया है। श्रेयस अय्यर चोटिल है।

इसे भी पढ़ें: ODI में फेल T20 के नंबर वन बल्लेबाज! भविष्य में जबरदस्त वापसी कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव, मिल रहे यह संकेत

इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया अपनी तैयारी कर रही है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव का एकदिवसीय में नहीं चलना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने इसके विपरीत जवाब दिया है। उन्होंने इस बात का संकेत दिया है कि टीम प्रबंधन सूर्यकुमार यादव की एकदिवसीय श्रृंखला में असफलता पर बहुत ज्यादा गौर नहीं कर रहा है। रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार ने श्रृंखला में केवल तीन गेंदें खेली। मैं नहीं जानता कि आप इसको कितनी गंभीरता से ले रहे हो। उसने तीन अच्छी गेंदों का सामना किया। उन्होंने कहा कि (बुधवार को) मुझे नहीं लगता कि वह बहुत अच्छी गेंद थी। उसने गलत शॉट का चयन किया था। उसे उस गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहिए था। वह इस बारे में बेहतर जानता है। 

इसे भी पढ़ें: ODI World Cup: श्रेयस अय्यर फिट नहीं, SKY कर रहे संघर्ष, मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी मजबूत कर रहे हैं अपनी दावेदारी

रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार को पहले पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था लेकिन टीम प्रबंधन ने आखरी 15-20 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना करने के लिए उन्हें बाद में उतारने का फैसला किया। सूर्यकुमार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। रोहित ने कहा कि वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलता है और इसलिए हमने उसे शुरू में नहीं उतारा ताकि वह अंतिम 15 से 20 ओवरों में अपना जलवा दिखा सके लेकिन दुर्भाग्य से उसने श्रृंखला में केवल तीन गेंद खेली। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। अक्षर पटेल को सूर्यकुमार से ऊपर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इस बारे में रोहित ने कहा कि जब राहुल और कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो आस्ट्रेलिया ने एक लेग स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर को लगा रखा था। सूर्या को असल में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था लेकिन हमें लगा कि गेंद कुछ टर्न ले रही है और हम नहीं चाहते थे कि हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाज को उस पर परेशानी हो और इसलिए हमने बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर को बल्लेबाजी के लिए भेजा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़