ब्रिटिश PM ऋषि सुनक आएंगे भारत, 29 अक्टूबर को लखनऊ में देखेंगे भारत बनाम इंग्लैंड मैच

British prime minister rishi sunak
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 11 2023 7:17PM

29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हो सकते हैं। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 का मैच देखने के लिए सुनक भारत आएंगे।

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होने वाले 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हो सकते हैं। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 का मैच देखने के लिए सुनक भारत आएंगे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, सुनक व्यापार समझौते एफटीए के लिए दोनों देश के बीच होने वाली वार्ता के सिलसिले में भारत दौरे पर आ सकते हैं। 

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में ऋषि सुनक के पहुंचने की संभावना है। एक सूत्र ने बताया कि अभी कुछ फाइनल नहीं है। हम यात्रा से पहले एफटीए वार्ता में और ज्यादा प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं। 

वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री हाल ही में जी-20 समिट के चलते भी भारत आए थे। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन भी किए थे।

गौरतलब है कि सुनक को क्रिकेट का शौक है। पहले भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले एशेज मैचों में दिलचस्पी दिखाई थी। यही वजह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच इस महीने के आखिर में होने वाले मुकाबले में उनके शामिल होने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़