IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी

 Ravindra Jadeja
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 30 2023 4:17PM

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा न्यूलैंड्स कैपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहने की पूरी संभावना है। जडेजा को पहले टेस्ट के पहले दिन सुबह पीठ में ऐंठन आने की वजह से बाहर बैठना पड़ा था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा न्यूलैंड्स कैपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहने की पूरी संभावना है। जडेजा को पहले टेस्ट के पहले दिन सुबह पीठ में ऐंठन आने की वजह से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, दूसरे टेस्ट से पहले शुरू हुए प्रैक्टिस सेशन जडेजा ने भाग लिया है। 

सुबह के सत्र के दौरान 30 से 40 मीटर तक छोटे-छोटे कदम दौड़ने के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिख रहा था। सूत्र के दौरान उन्होंने कुछ फिटनेस अभ्यास भी किए। ऐसा लग रहा है।

उन्होंने गुरुवार को ब्रेक के दौरान भी सुपरस्पोर्ट पार्क में कुछ गेंदे फेंकी, जो पहले टेस्ट का तीसरा और आखिरी दिन साबिक हुआ, जिसमें भारत एक पारी और 32 रन से हरा गया। 

ये देखने हुए कि ट्रेनिंग और गेंदबाज के दौरान उन्हें कोई स्पष्ट असुविधा नहीं थी, उन्हें केपटाउन टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध होना चाहिए, जिसे भारत को जीतना होगा अगर वह दो मैचों की सीरीज बराबर करना चाहता है। 

इसके अलावा इस प्रैक्टिस सेशल में कप्तान रोहित शर्मा ने भी बल्लेबाजी की, उन्हें मुकेश कुमरा ने काफी देर गेंदबाजी कराई। इसके बाद मैदान पर मौजूद रिपोर्ट्स ने उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। रोहित शर्मा ने मुकेश कुमार से उनकी गेंदबाजी को लेकर भी बात की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़