IPL 2024: गुजरात टाइंट्स को लगा बड़ा झटका, महोम्मद शमी आईपीएल के 17वें सीजन से हुए बाहर
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। जहां भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के 17वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके बाएं टखने में चोट लगी हुई है। शमी को इसके लिए ब्रिटेन में सर्जरी की जरूरत होगी।
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। जहां भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के 17वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके बाएं टखने में चोट लगी हुई है। शमी को इसके लिए ब्रिटेन में सर्जरी की जरूरत होगी।
पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि, शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में एंकल यानी टखने का स्पेशल इंजेक्शन लेने के लिए लंदन गए थे, वहां उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वो हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और इसके बाद इस इंजेक्शन को ले सकते हैं।
शमी वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। 33 साल के शमी वर्तमान में भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं।
शमी ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे। शमी का आईपीएल करियर काफी बेहतरीन रहा है। शमी ने अब तक 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट अपने नाम किए हैं। शणी ने दो मौकों पर पारी में चार विकेट भी झटके हैं।
अन्य न्यूज़