संन्यास के बाद ब्रेंडन मैकुलम की राह पर चलेंगे बेन स्टोक्स, खुद बताया रिटायरमेंट के बाद का प्लान

 ben stokes
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Sep 5 2024 7:02PM

बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद की अपनी योजनाओं के बारे में बताया। बेन स्टोक्स का मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो कोच बनने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यही किया था।

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद की अपनी योजनाओं के बारे में बताया। बेन स्टोक्स का मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो कोच बनने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।

 

बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यही किया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने  के करीब 6 साल बाद ब्रेंडन मैकुलम को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। 

 

बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। दोनों को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में बैजबॉल को लाने का श्रेय दिया जाता है। अब ऐसा लग रहा है कि स्टोक्स रिटायरमेंट के बाद मैकुलम के नक्शेकदम पर चलते हुए कोच बन सकते हैं। द टेलीग्राफ से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कोच बनने की अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की। वहीं उन्होंने माना कि खेल के प्रति उनका प्यार उन्हें रिटायर होने के बावजूद क्रिकेट के मैदान को नहीं छोड़ने के लिए मजबूर करेगा।

रिटायरमेंट के बाद कोच बनना चाहते हैं स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने कहा कि मैं खुद को ऐसा व्यक्ति नहीं मानता कि जब मैं खेलना छोड़ दूं तो मैं क्रिकेट से जुड़ा ही न रहूं। मैं खुद को कोच बनने की राह पर आगे बढ़ते हुए देखता हूं। मुझे लगता है कि ये खेल के प्रति मेरे प्यार के कारण है। जब मैं खेलना छोड़ दूंगा तो मैं कुछ लोगों के करियर को प्रभावित करने की कोशिश करना चाहूंगा। इससे पहले बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वनडे वर्ल्ड  कप 2023 से ठीक पहले उन्होंने वनडे में फिर से वापसी करने का फैसला किया था। हालांकि, उनका ये फैसला ठीक नहीं रहा और उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़