BCCI Central Contract: ईशान किशन को नहीं मिलेगी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, करना होगा अभी और इंतजार

Ishan Kishan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 1 2025 9:38PM

दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर को उनका कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलने वाला है। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के भविष्य पर भी खबर सामने आई है। याद दिला दें कि पिछले वर्ष श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों को डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अपडेट है कि वो A+ ग्रेड में बने रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर को उनका कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलने वाला है। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के भविष्य पर भी खबर सामने आई है। याद दिला दें कि पिछले वर्ष श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों को डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। 

स्पोर्ट्स तक के मुताबिक बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को अपना कॉन्ट्रैक्ट वापस दे सकती है। दूसरी ओर ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट वापस पाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। किशन नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में आखिरी बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखे थे। 

स्पोर्ट्स तक के हवाले से एक सूत्र ने बताया की, ईशान किशन को अभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने दिक्कतों को सुधार है लेकिन अभी तक वह प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिससे उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापस लाया जा सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़