ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज David Warner ने ODI से ली रिटायरमेंट, अंतिम टूर्नामेंट था World Cup 2023

david warner australia
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 1 2024 12:31PM

नए साल के मौके पर सोमवार को उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना महान फैसला है। टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बाद उन्होंने घोषणा की कि वो वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। नए साल के पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने इस फैसले से फैंस को हैरान कर दिया है।

बता दें कि डेविड वॉर्नर तीन जनवरी से करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे, जो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ये मुकाबला होना है, जो उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच होगा। डेविड वार्नर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ही ऐलान कर चुके थे कि पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा।

फॉक्स क्रिकेट की मानें तो डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एकदिवसीय मैच से भी संन्यास लेने का ऐलान किया है। नए साल के मौके पर सोमवार को उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना महान फैसला है। टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बाद उन्होंने घोषणा की कि वो वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कहेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर वर्ष 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरुरत हुई तो वो इसके लिए तैयार है। मगर वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला उन्होंने कर लिया है ताकि वो फ्रेंजाइजी क्रिकेट में खेलने के लिए अधिक मौके पा सकें। अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर डेविड वॉर्नर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि ये टूर्नामेंट उनका अंतिम टी20 टूर्नामेंट होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़