भारतीय सिनेमा में डेविड वॉर्नर इस फिल्म से कर रहे डेब्यू, पहला लुक आया सामने

David Warner
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 15 2025 6:06PM

डेविड वॉर्नर भारतीय सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह रॉबिनहुड फिल्म में कैमियो करते हुए दिखेंगे। फिल्स से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। वॉर्नर अपने एक्टिंग करियर को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारतीय दर्शकों को भी इस फिल्म का इंतजार है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भारतीय सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह रॉबिनहुड फिल्म में कैमियो करते हुए दिखेंगे। फिल्स से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। वॉर्नर अपने एक्टिंग करियर को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारतीय दर्शकों को भी इस फिल्म का इंतजार है। 

वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रॉबिनहुड फिल्म में अपने लुक को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को खूब एन्जॉय किया। उन्होंने लिखा कि, भारतीय सिनेमा, मैं यहां आ गया हूं। रॉबिनहुड का हिस्सा होने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने इस फिल्म की शूटिंग का खूब आनंद लिया। 

डेविड वॉर्नर ने अपने पोस्ट में ये भी खुलासा किया है कि रॉबिनहुड फिल्म कब रिलीज होगी? उन्होंने लिखा कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड 28 मार्च को रिलीज होगी। 

डेविड वॉर्नर भारत और भारतीय सिनेमा से काफी लगाव रखते हैं। जब वह आईपीएल के दौरान यहां आते हैं तब भी खूब एन्जॉय करते हैं। वह कई बार भारत को अपना दूसरा घर बोल चुके हैं। वॉर्नर सोशल मीडिया पर अक्सर टॉलीवुड और बॉलीवुड गानों पर रील बनाकर शेयर करते हैं। 

तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड में लीड रोल में फेमस एक्टर नितिन नजर आएंगे। वह एक चोर के किरदार में होंगे, जो गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लुटता है। फिल्म की कहानी हनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बिना किसी व्यक्तिगत एजेंडे के, केवल साहस और निडरता से प्रेरित होकर कई डकैती डालता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़