गुलाबी गेंद के क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन

Tim Paine

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि हरफनमौला कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट के लिये बने हैं और घोषणा की कि वह भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के क्रिकेट में अपना पदार्पण करेंगे।

एडीलेड। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि हरफनमौला कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट के लिये बने हैं और घोषणा की कि वह भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के क्रिकेट में अपना पदार्पण करेंगे। इस आल राउंडर ने भारत ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़ा था और उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। लेकिन दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव शॉट से उनके सिर पर गेंद लग गयी।

इसे भी पढ़ें: कपिल देव की गेंदबाजों को सलाह, ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी विकेटों को देखकर उत्तेजित ना हो

पेन ने श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उसने अच्छा अभ्यास किया है। अगर सारी चीजें अच्छी रहती हैं तो कैमरून ग्रीन कल पदार्पण करेगा। उसके लिये अच्छी खबर। हमारे लिये और सभी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिये अच्छी खबर। ’’

इसे भी पढ़ें: खेल जगत के लिए मिला जुला रहा साल 2020, खाली स्टेडियम में खेले गए IPL के मुकाबले

पेन ने अभ्यास मैच में ग्रीन के साथ बल्लेबाजी की थी और शेफील्ड शील्ड में भी उन्हें काफी रन जुटाते हुए देखा है जिससे उन्हें भरोसा है कि उसका भविष्य उज्जवल है। पेन ने कहा, ‘‘वह अपनी उम्र के हिसाब से काफी प्रभावित करने वाला खिलाड़ी है और वह खेल को बखूबी समझता है। उसका दिमाग क्रिकेट की बारीकियों को समझता है और वह दबाव में संयमित रहता है। वह टेस्ट क्रिकेट के लिये बना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़