David Warner और Marnus Labuschagne की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत

david warner australia
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर एडम जंपा ने 48 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा सीन एबोट, नाथन एलिस और अपना पहला वनडे खेल रहे आरोन हार्डी ने दो-दो विकेट लिए। तीसरा एकदिवसीय मैच इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा।

ब्लोमफोंटेन। डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 123 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिलाने वाले लाबुशेन ने 99 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल है। वार्नर ने 93 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड (64) और जोश इंग्लिश(50) ने भी अर्धशतक जमाए।

इन चारों के उपयोगी योगदान से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 392 रन बनाए, जो उसका वनडे में तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ियों ने 40 से अधिक रन बनाए लेकिन कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। इनमें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (45), कप्तान तेंबा बावुमा (46), हेनरिक क्लासेन (49) और डेविड मिलर (49) शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर एडम जंपा ने 48 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा सीन एबोट, नाथन एलिस और अपना पहला वनडे खेल रहे आरोन हार्डी ने दो-दो विकेट लिए। तीसरा एकदिवसीय मैच इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा। वार्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी (61 रन देकर चार विकेट) ने हेड और कप्तान मिशेल मार्श को इसी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद वार्नर और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पांचवा शतक पूरा करके भारत के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि लाबुशेन 80 गेंदों पर इस मुकाम पर पहुंचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़